Etah: River in spate due to rain, alert issued in Etah city including nearby villages
एटा में बारिश से ईशन नदी में उफान हो गया आसपास के गांवों सहित एटा शहर में अलर्ट जारी कर दी नदी ने दर्जनों गांवों व शहर के कई हिस्सों को लिया। अपनी चपेट में शहर की कॉलोनी हुई तालाब में तब्दील हुई पूरे शहर के जलनिकासी के नालों का गन्दा पानी इसी नदी में आता है ओवरफ्लो ईसन नदी के पानी ने आगरा रोड क्षेत्र के श्रीनगर, वर्मा नगर सहित दर्जनों मोहल्लों में तबाही मचाई है जिला प्रशाशन मौके पर पंहुचा नदी की पटरी पर अतिक्रमण की चपेट में आने से अपने अस्तित्व को ईशन नदी खो रही है दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद उफान पर नदी आयी है वर्षों से कागजों में नदी की सफाई हो रही थी बारिश ने लाखों रुपये की नदी सफाई के नाम पर हो रहे लाखों के घोटाले की पोल खुली है
बता दे निकास न होने के कारण नदी ने आसपास के कई गॉंवों को अपनी चपेट में लिया है जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री,नगर पालिका EO की देखरेख में आगरा रोड पर हो सन नदी की सफ़ाई रही है
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।