नौतनवा: मंगलवार को नौतनवा के घंटाघर चौराहे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा युवा जिला इकाई द्वारा जागरूकता अभियान में हेलमेट वितरण अभियान युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि के नेतृत्व में किया गया।


इस मौके पर सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान, थाना प्रभारी नौतनवा छोटेलाल, चौकी प्रभारी नौतनवा प्रवीण सिंह, चौकी प्रभारी छपवा गौरव यादव को भेंट में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।


जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने बताया आजकल नवयुवक जिनकी आयु 18 से 25 के बीच ओवरटेकिंग और दो की जगह तीन सवारी बैठाकर कानों में एयर फोन और मोबाइल से बात करते हुए बाइक चला रहे हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है ज्यादातर लोगो की जान हेलमेट न लगाने से हो रहा है।


सीओ नौतनवा ने लोगो को जागरूक करते हुवे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुवे बताया कि हेलमेट ना लगाने से बाइक एक्सीडेंट में 70 प्रतिशत मौते होती है जबकि बाइक से गिरने पर सीधा सिर पर घटना होती है इसलिए हेलमेट का प्रयोग करे।


थाना प्रभारी नौतनवा छोटेलाल ने बताया कि छोटे बच्चों को बाइक ना दे, बच्चों से बाइक दुर्घटना ज्यादा बढ़ रही है, बाइक को सही जगह सुरक्षित जगह पार्किंग करे।


हेलमेट वितरण कार्यक्रम में प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, ओमप्रकाश जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, गुड्डू जायसवाल, मनोज टिबड़ेवाल, किशन खेतान, संत जायसवाल, शिवाजी पटवा, राजा वर्मा, पंकज जायसवाल, सचिन जायसवाल, हरिशंकर जायसवाल, संतोष जायसवाल, मनोज कसौधन, रोहित, राज, राकेश, बद्री अग्रहरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।