मौके से अवशेष बरामद गांव में तनाव व्याप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोटर – मनोज यादव

मूसाझाग।ईद के मौके पर कुर्बानी के नाम पर सीएम के कड़े आदेशों के बाद भी गांव में तैनात पुलिस नहीं रोक सकी गोकशी गांव की पूजनीय प्रतिबंधित पशु का कर दिया वध मौके से अवशेष बरामद गांव में तनाव व्याप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज गांव में पुलिस तैनात
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलहरा ईद के मौके पर गांव अब संवेदनशील की श्रेणी में बरसों से रहा है जिसके चलते गांव में ईद जैसे त्योहारों पर गांव में पुलिस तैनात रहती है ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को गांव में पुलिस मौजूद थी लेकिन गौ तस्करों ने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में गन्ने के खेत में गांव की पूजनीय प्रतिबंधित पशुओं का वध कर दिया गन्ने के खेत में खाद लगाने गए किसानों की नजर खेत में पड़े अवशेषों के पड़ी तो वह दंग रह गए खबर गांव में हवा की तरह फैल गई दर्जनों लोग स्थल की ओर दौड़ पड़े सूचना गांव में मौजूद पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मौजूदगी में गांव के कुछ लड़के वीडियो बना रहे थे पुलिस ने उनके मोबाइल छीन लिए जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया और वह मौके पर हंगामा काटने लगे घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने पर सीओ उझयानी गजेंद्र सिंह श्रोतीय, एसडीएम सदर लाल बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए ग्रामीणों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया मौके से दो आरोपी मुन्ने ,बावू हसन को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके पर मिले अवशेषों को कब्जे में लिया उन्हें मेडिकल परीक्षा हेतु भेजा गया है हंगामा काट रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बाद भी क्षेत्र में गोकशी हो गई यह निंदनीय घटना है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 3 गाय ऐसी हैं जो दिन भर धनी बस्ती में घर घर जाकर गौ ग्रास, रोटी दरवाजे पर खड़े होकर खाती है गांव के हिंदू समुदाय के लोग इनकी पूजा भी करते हैं उन्हीं में से एक गाय थी जिसका तस्करों ने बध कर दिया गांव के सुरेश चन्द्र पाठक ने दो नाम दर्ज तीन अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ दी है पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है गांव में तनाव व्याप्त है ।