बदायूँ। बीते दिनों बिसौली नगर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसनें नगर में बवाल मचा दिया।बीते दिनों नगर में से हिन्दू जागरण मंच के लोगो को फोन आया की नगर में एक ब्राह्मण समाज की लड़की का धर्मांतरण हो रहा है।जिसे लेकर हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत शाक्य द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान लेकर मौके पर पहुँचे वहाँ पहुँच कर नगर अध्यक्ष द्वारा धर्मांतरण की शिकायत सीओ बिसौली और प्रभारी निरीक्षक बिसौली को फोन करके दी।सूचना देने के काफी देर के बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा मात्र दो कांस्टेबल राहुल कुमार और आकाशदीप को भेजा ,हिन्दू जागरण मंच,बजरंग दल द्वारा बताया गया की, दोनों सिपाहीयो के सामने ही धर्मांतरण हुआ ,और दानिश फारूकी को निकाल दिया।हिन्दू जागरण मंच द्वारा उसी दिन किला निवासी पादरी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की ।पर बिसौली पुलिस द्वारा उस पादरी का ही पक्ष लिया गया।जिसे लेकर हिन्दू जागरण मंच की एक शाखा एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मंगलवार को नगर के सभी हिन्दू संघठनो ने मिलकर एक बैठक की गई ।बैठक में कार्यवाही के लिए उच्चयधिकारियो के अनुदेशन में यह तय हुआ की बिसौली उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया जाए।हिन्दू जागरण मंच प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा के तत्वाधान में बिसौली शाखा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा।जिसमे कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कहा है की मौके पर पहुँचे सिपाही राहुल और आकाशदीप द्वारा कार्यकर्ताओं को धमकाया गया।अथबा उनके सामने हो रहे धर्मांतरण को नही रोक पाए।और कार्यकर्ताओं से उलझने लगे।बिसौली पुलिस को दी हुई एक तहरीर में उच्चयधिकारियो को गुमराह किया जा रहा है।हिंदूवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण को लेकर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके परनगर अध्यक्ष पुनीत शाक्य,महामंत्री मुकेश प्रजापति,नगर मंत्री शीलू,नगर मंत्री अर्जुन सिंह,धर्म जागरण जिला संयोजक चन्द्रेश सक्सेना,
बजरंग दल नगर संयोजक नितिन मिश्रा,मनोज गुप्ता ठेकेदार,रजत,टिंकू,शिवम कोली,वीरेंद्र मौर्य,वैभव, गोलू समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।