कुंवरगांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर

कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर थाने के चंद कदम दूरी पर एक बाइक पर बैठी चार सवारी जाती हुई यह संकेत कर रही हैं कि ‘सैंया भए कोतवाल तो हमें डर काहे को”
बुधवार सुबह ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था । वहीं बुधवार सुबह बिनावर थाने से दस कदम दूरी पर एक बाइक पर चार सवारी बैठकर जा रही होती है वहीं एक दरोगा भी खड़ा है जो बाइक को रोकता है जहां बाइक सवार ने यातायात के नियमों को तार तार करते हुए न तो हैल्मेट लगाया है और न ही मास्क का प्रयोग किया है । वहां खड़ा दरोगा बाइक सवार को रोकता है और बाइक सवार से कुछ बात करते हुए बाइक सवार को मोबाइल नंबर देते हुए रिश्तेदारी निकालता हुआ नजर आ रहा है ।जिसके कुछ समय बाद बाइक सवार वहां चला जाता है ।जिससे आज एक कहावत सत्य हो गई ।कि ‘सैंया भए कोतवाल तो हमें डर काहे को” दरोगा दूसरे थाने का बताया जा रहा है जिसकी ड्यूटी ईद के दौरान बिनावर थाने पर लगाई गई है । और समय समय पर भी बिनावर पुलिस द्वारा भी यह कृत्य देखने को मिलता है जहां थाने के सामने से गुजरने वाले डग्गामार वाहनों , ओवरलोड वाहनों से भी पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जाती है ।कहीं दरोगा को भी बिनावर थाना प्रभारी का संरक्षण तो प्राप्त नहीं है ।