रिपोर्टर – शिवप्रताप सिंह
कादरचौक। थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निजामाबाद के गांव सिसैया नगला निवासी राजेश सिंह के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग पकड़ ली जिसके चलते मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया इसी दौरान आग बुझाने के प्रयास में अजब सिंह बा अजब सिंह की पुत्री नेहा आप की लपटों से झुलस गई सिलेंडर की आग बुझा ली गई है। दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी कादरचौक भर्ती कराया गया