बदायूं – मेडिकल कॉलेज में संविदा पर तैनात डॉक्टर नर्स ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा सभी स्टाफ समेत डॉक्टर नर्स एकजुट होकर धरने पर बैठे रहे। और वह उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना के समय गाइडलाइन के अनुरूप 25 परसेंट अपने वेतन को बढ़ाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने कोरोना काल में आश्वासन दिया था सभी मेडिकल स्टाफ को एक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। व 25 परसेंट वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन प्रदेश सरकार ने मेडिकल स्टाफ के पुराने मानदेय मे कटौती कर पूरे संविदा कर्मियों को ठेस पहुंचाई है । सरकार अपने वादे को पूरा करें अन्यथा हम सब अपने कार्य का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।