मूसाझाग। डहरपुर विधुत स्टेशन के अंतर्गत आने बाले गाँव सिमरिया,गड़ा, रायपुर,धीरपुर,सकतपुर समेत दर्जन भर गांवों में बिजली नहीं आ रही है जिसकी शिकायत किसानों ने जे ई से भी की पर आजतक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसकी बजह से किसानों के सामने धान की रोपाई के लिए भारी संकट सामने खड़ा है जहाँ वाटर लेवल भी डाउन हो चुका है जिसकी बजह से डीजल इंजन भी फेल हो चुके हैं ऐसी स्थिति में किसान अपने खेतों में धान रोपाई के लिए पानी कहाँ से लाये जिसकी बजह से धान की रोपाई भी लेट हो रही है वहीं इस ओर किसी बिधुत कर्मचारी का ध्यान नहीं है ऐसी स्थिति में सिमरिया के किसानों ने आज गाँब पर ही प्रदर्शन कर विधुत सप्लाई चालू करने के मांग की है और यदि सप्लॉई चालू नहीं कि जाती है तो किसानों ने बताया कि डहरपुर विधुत स्टेशन पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने बालों में रवेंद्र सिंह,विजेंदर सिंह पूर्व प्रधान, गजेंद्र ,संतोष,वेदराम,पप्पू,समेत दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन किया।वही इस समवंन्ध मे जे ई रवि कुमार से बात करने की कोशिश की गई पर उनका फोन नहीं उठा।
फोटो ।
विजली न आने के बजह से गाँव सिमरिया में प्रदर्शन करते किसान।