कुंवर गांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर

कुंवर गांव। थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव पड़ौलिया मैं मकान के ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन का तार टूट कर गिरने से एक पड़िया सहित दो जानवरों की मौके पर ही मौत ।
हादसा मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे का है जहां पड़ौलिया निवासी बिजेंद्र पाली की पत्नी जावित्री ने अपने जानवर खाली पड़ी जगह में रोज की भांति बांध कर कंडा पाथने चली गई । वहीं सुबह लगभग साढ़े नौ जगह के ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया । जिसमें करंट दौड़ रहा था ।तार टूटकर नीचे बंधे जानवरों के ऊपर गिर गया जिसने एक पड़िया व एक कटरा को अपनी चपेट में ले लिया तभी जानवरों को तड़पता देख दौड़ती आईं विजेंद्र की पत्नी जावित्री ने पड़िया की सांकर को पकड़ कर हटाना चाहा लेकिन तार में दौड़ रहे करंट ने उनको भी अपनी चपेट में ले लिया।जिसस वह झुलस गईं । जहां उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनको बचा लिया । जिससे वह बाल बाल बच गईं ।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने इसकी सूचना बिजली विभाग नवादा बिजली घर को दे दी । जहां मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उधर की सप्लाई को काट दिया । और डायल 112 को भी काल कर सूचना दे दी । मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ।

इस संबंध में जेई नवादा बिजली घर सचिन का कहना है कि सूचना आई है बंदर के हिलाने से तार टूट गया था जहां कर्मचारियों को भेजकर उधर की सप्लाई कटवा दी गई है ।

slot thailand