Young man shot in naming, admitted to injured district hospital

बरेली के थाना क्युलेहड़िया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां नामकरण में गए युवक को गोली मर दी बता दे क्युलेहड़िया गांव मधु नगला का रहने वाला 28 वर्षीय हरेंद्र पुत्र वेदपाल के पिता ने बताया हरिंदर अपनी साडू नरेश पाल के यहां नामकरण में गया था जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी वेद लालता प्रसाद वेदपाल राजकुमार ने देसी तमंचे से गोली मार दी जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दूसरा घायल श्री राम के पैर में गोली लगी है भाई हरेंद्र के भी पैर में गोली लगी है एक गंभीर रूप से घायल है घायल के पिता ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसका उपचार चल रहा है 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने वेदपाल लालता प्रसाद अमर सिंह राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है

By Monika