संवाददाता…. सिवेक यादव
बदायूँ के संदीप चौहान विधानसभा बिसौली के ग्राम ढिलवारी (जिला बदायूँ) के निवासी है और काफी समय से पार्टी का कार्य करते आ रहे है उनके कार्यशैली को देख कर नेतृत्व ने नया दायित्व दिया है बदायूँ के जिला अध्य्क्ष अशोक भारती ने ये भी बताया की भविष्य के निर्माण हेतु एवं वर्तमान परिस्थितियों मे भारतीय जनता पार्टी का सबसे प्रभावी और महत्वपूर्ण विभाग आईटी विभाग है, वहीं संदीप चौहान ने बताया हम जिस प्रकार शुरू से अब तक पार्टी हित में मेहनत करते हुए आ रहे हैं उसी प्रकार आगे भी ऐसे ही मेहनत करेंगे और अपने उच्चापदाधिकारियों का विश्वास बनाए रखेंगे