कुवरगांव। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रामवीर पाठक पुत्र विश्वनाथ पाठक का एक खेत गांव हरनाथपुर रोड पर है। जहां एक कच्ची सड़क है जिन्होंने बताया कि जिस पर मोतीलाल पुत्र बैजनाथ ने बीच रोड पर अपने मकान की नींव भर ली है। जिसकी शिकायत सभी काश्तकारों ने उच्च अधिकारियों से की थी। जिसकी मजिस्ट्रेट ने जांच के लिए आदेश किया था।मजिस्ट्रेट ने हल्का लेखपाल को आदेशित कर नींव को ढहा देने के लिए कहा गया था ।लेकिन मौजूदा लेखपाल कमल कुमार सिंह बहुत ही जालसाज और रिश्वतखोर है हल्का लेखपाल ने मोटी रकम लेकर मेरे खेत में खड़ी धान की पौध को हल्का लेखपाल ने ट्रेक्टर द्वारा जुतवाकर उजाड़वा दी । जबकि किसान ने बताया कि मेरा खेत सड़क से काफी दूर है ।रामवीर पाठक का आरोप है कि हमारा इतना कसूर है कि हल्का लेखपाल की शिकायत हमने उच्च अधिकारियों से कर दी थी जिसकी वजह से गुस्साए लेखपाल ने फसल ट्रैक्टर से उजड़वा दी है लेखपाल का कहना है कि मैं इस क्षेत्र का अधिकारी हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो मैं जो करूंगा वही होगा ।

इस संबंध में हल्का लेखपाल का कहना है कि आप तहसीलदार को फोन करें यह उन्हीं का मामला है ।