कुंवर गांव।नगर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के डीआई नवनीत कुमार ने मेडीकलो पर छापा मारा जहां उन्होंने दवाईयों के विल भी चैक किए और दवाईयों को भी चैक किया । जहां वह कस्बा के सरकार मेडीकल पर पहुंचे जहां फार्मासिस्ट भी उपलब्ध नहीं था । जहां मेडीकल संचालक द्वारा छः दवाईयों के विल नहीं दिखाए गए जिनकी बिक्री पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया है वहीं चौहान मेडीकल संचालक ने भी पांच दवाईयों के बिल नहीं दिखाए हैं ।उनके खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है ।मेडीकलों पर छापेमारी को लेकर मेडीकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा जहां कुछ मेडीकल संचालक अपनी दुकानें बंद करते देखे गए ।
इस संबंध में डीआई नवनीत कुमार का कहना है कि दो मेडीकलों पर अनमिताएं मिली है जिनके खिलाफ नोटिस जारी किए हैं इसी तरह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ।