कुंवर गांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर
कुंवरगांव ।थाना क्षेत्र के महीपाल पुत्र मनोहर निवासी गांव हरहरपुर ने हल्का लेखपाल पर शमशान भूमि की गलत तरीके से पैमाईश करने को लेकर दूसरे व्यक्ति से आर्थिक सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है । जहां उनका कहना कि उनकी भूमि ग्राम कुवरगॉव की खाता संख्या 485 गाटा संख्या 33,72 है जिसमें मेड़ पड़ोसी खाता संख्या 957 गाटा सं0 31 स रकवा 0.0910 के शमशान(मरघट)में दर्ज है उनका आरोप है कि अब से कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल कमल कुमार सिंह ने मरघट की पैमाईश की थी जहां उन्होंने मरघट की पैमाईश प्रार्थी के खाते मे मेड़ पडोसी से आर्थिक सांठ गांठ करके कर दी जिससे प्रार्थी के खेत का रकवा मौके पर काफी कम हो गया है ।प्रार्थी सीधा साधा व्यक्ति है। महीपाल ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए किसी
अन्य लेखपाल व थाना पुलिस बल के माध्यम से भूमि ग्राम कुवरगॉव की खाता संख्या 485 की पैमाईस कर रकवा पूरा कराये जाने की मांग करते हुए तथा सही स्थान पर मरघट को चिन्हित कराने की की मांग की है ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी लालबहादुर सिंह का कहना है कि लेखपाल के खिलाफ शिकायत मिली है मौके पर जाकर जांच की जाएगी ।