June 16 “” SP leader expressed his pain by breaking into the workers

जिला प्रशासन द्वारा अलीगंज पूर्व विधायक की 100 करोड़ की बिल्डिंग की तोड़-फोड़ और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को बताया समाजवादियों का उत्पीड़न,

सामाज वादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर तहसील प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर समाजवादियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया था जिसका सपा नेता के रोने का वीडियो आज आया सामने, कार्यक्रम के दौरान किसानों ,नौजवानों, पत्रकारों के हित व जान-माल की सुरक्षा और समाजवादी लोगों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकद्दमे और उत्पीड़न,कोरोना काल मे हुए भृष्टाचार की जांच समेत 14 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया, तभी कार्यकर्ताओं के बीच मे संवाद करते हुए सपा के कद्दावर नेता और रामगोपाल यादव के खशम खाशे पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद्र सिंह यादव व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बड़े भाई और सपा के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख जैथरा रामनाथ सिंह यादव मंच पर ही फफक-फफक के रो पड़े, उन्होंने अपना दर्द कार्यकर्ताओं के बीच रो कर बयां किया, शायद आपको अवगत करादे के लोकसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समाजवादी पार्टी की सरकार में सरकार के नेताओ से आहत होकर अपना रोकर दर्द बयां किया था सो वो आज प्रदेश के मुख्यमंत्री है अब देखने की बात होगी कि ये सपा नेता 6 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में किया गुल खिलाते है।

वही सपा नेता और ब्लॉक प्रमुख जैथरा रामनाथ यादव ने अपनी तकलीफ बताते हुए बताया कि उनके दोनों भाई जो कि एक अलीगंज के 3 बार पूर्व विधायक रहे है और दूसरे सपा के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव जो कि दूसरी बार पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष रहे है औऱ अभी हाल में उनकी पत्नी रेखा यादव तीसरी बार जिला पंचायत अध्य्क्ष चुनी गई है वो सब लोग सपा कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति में खड़े रहते थे जो आज जिला प्रशाशन के झूठे मुक़दम्मे दर्ज करने की बजह से वो धरने के बीच आज मौजूद नहीं है। वही पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा की गई झूठी कार्यवाही को उन्होंने योगी सरकार की नाकामी और तानाशाही बताया, वही कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, वही कार्यकर्ताओं ने भी अपने सपा नेता की हौशला आफजाई करते हुए कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने का वादा किया है।

रिपोर्टर- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika