रिपोर्टर – मनोज यादव
बदायूँ। अश्लाहों के बल पर मारपीट कर रंगदारी बसूली रिपोर्ट लिखाने को थाने में नामजद तहरीर दी।
क्षेत्र के गाँव कंडेला निवासी विजेंदर सिंह पुत्र नत्थू कश्यप बदायूँ दातागंज रोड पर मूसाझाग गाँव के सामने अपना मकान बनाकर रहते हैं वहीं पर वह अपनी समोसा और पकौड़ी की दुकान चलाते हैं जहाँ बुधबार को सुबह साढ़े दस बजे विजेंदर सिंह अपनी दुकान पर बैठे समोसा बना रहे थे कि बदायूँ की ओर से एक कार आकर रुकी जिसमे से आधा दर्जन लोग अपने हाथों में डंडे और तमंचे लेकर उतरे और विजेंदर सिंह के बेटे लालाराम के साथ मारपीट करने लगे और उससे एक हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगने लगे कहा कि हर महीने एक हजार रुपये दोगे तो यहां दुकान चला पाओगे वही जब रंगदारी देने का विरोध किया तो विजेंदर सिंह को भी तमंचे की नोक पर लेकर दुकान के गल्ले में रखे आठ सौ रुपये निकाल लिए और आसपास तमंचे और डंडे के साथ मारपीट को देकग आसपास अफरातफरी मच गई दुकान पर बैठे लोग अपनी जान बचाकर भाग गए वही आसपास दहशत का माहौल हो गया वही आरोपी जाते जाते हर महीने एक हजार देने की कह कर भाग गए पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों के भागते समय एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जिसे पुलिस ने आर्थिक सांठगांठ कर छोड़ दिया।
फोटो।
थाने में दी गई तहरीर की काँपी।