SC takes cognizance of UP government’s decision to allow ‘Kanwar Yatra’
उच्चतम न्यायालय ने कांवड यात्रा की अनुमति देने के UP सरकार के फैसले पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए बुधवार को NOTICE जारी किया। न्यायमूर्ति Rohington F Nariman की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने UP सरकार के इस फैसले पर संज्ञान लेकर सुनवाई की और राज्य सरकार को NOTICE जारी करके जवाब तलब किया।न्यायालय इस मामले की सुनवाई 16 July (शुक्रवार) को करेगा। Rohington F Nariman ने NOTICE जारी करने से पहले एक english daily में छपी संबंधित खबर का हवाला दिया और कहा कि भारत के नागरिक घराें से निकलने के लिए पूरी तरह बैचेन हैं, वे नहीं जानते कि क्या चल रहा है? और यह सब तब हो रहा है जब प्रधानमंत्री खुद corona की तीसरी लहर के आने की बात कर रहे हैं।न्यायालय ने यह कहते हुए notice जारी किया कि वह CORONA महामारी के मद्देनजर इस तरह के किसी भी प्रयास पर अंकुश लगायेगा। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी है। उत्तराखंड सरकार ने corona की विभीषिका को देखते हुए कांवड़ यात्रा रोक लगा दी है, जबकि UP सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है।