Chitrakoot: The roads of Mau town turned into rivers, streams and ponds, the regional people are facing severe problems in getting out

खराब सडकों के चलते लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांध कर आलाअधिकारी सच्चाई को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं जिला संवाददाता,जहां सरकार आम जनता के पीछे करोड़ों अरबों रुपये खर्च कर रही हैं वहीं बुंदेलखंड के कर्मचारी सम्बंधित अधिकारी सरकार के सपनों में पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं आपको बता दें कि जनपद चित्रकूट के अंतर्गत तहसील मऊ कस्बे की सडके बुरी तरह से नदी नाले और तालाब में तब्दील होती हुई दिखाई दे रही हैं बरसात के मौसम में मुसाफिरों को पैदल निकलने मे होती हैं दिक्कतें तो आप विडिओ मे देख सकते हैं कि वाहनों को निकलने के लिए कितना जोखिम उठाना पड़ता होगा वही दूसरी तरफ कीचड़ गंदगी से पटे बडे बडे गढ्ढे नाले हो जाने के कारण महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और मुसाफिरों को निकलने मे परेशानियों का करना पड रहा है सामना आटोरिक्शा चालक बंया कर रहे हैं कीचड़ गंदगी एवं टूटी फूटी बडे बडे गढ्ढे नाले में तब्दील हो गई सडकों का हाल क ई बार न्यूज वायरल करने के बाद भी सांसद बिधायक मंत्रियों तथा अधिकारियों को आम गरीब जनता की नहीं कर रहे हैं कोई परवाह अब देखना है कि कब शासन प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद से उठते हैं

जिला संवादता ओम प्रकाश की ख़ास रिपोर्ट
Mob no 6306860370

By Monika