बिनाबर संवाददाता नरेंद्र सिंह चौहान

बिनाबर । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव सिंगरौरा के प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय डाइट प्राचार्य जयप्रकाश जी व खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन से हुई।तत्पश्चात सभी अथितियों का मालार्पण व बेज़ लगाकर स्वागत किया गया।
डाइट प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को प्रेरणा लक्ष्य,आधारशिला मॉड्यूल व मिशन प्रेरणा से संबंधित जानकारी दी गयी व सभी को एक दूसरे से प्रेरित हो कर अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने पर ध्यान देने को कहा गया।डायट प्राचार्य द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा का निरीक्षण किया गया।विद्यालय की व्यवस्थाओं को 14 पैरामीटर पर संतृप्त पर सभी के प्रयासों को सराहते हुए कॉन्वेंट विद्यालय जैसा बताया और सब को विद्यालय से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया।पुस्तकालय से विशेष प्रभावित होते हुए उन्होंने सभी को बधाई का पात्र बताया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार जी द्वारा सभी शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापकों के कर्तव्यों व दायित्वों का बोध करते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये प्रेरित किया गया व e पाठशाला, दीक्षा एप्प पर बच्चों को जोड़कर पढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
इस अवसर पर SRG श्री पीयूष,श्री जसवीर जी द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गये।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता संजीव जौहरी, ARP बी.पी.सिंह गौतम, सीमारानी, पूर्णिमा देवी, प्रेमानंद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह व समस्त न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा के प्रधानाध्यापक सचिन सक्सेना द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर शिक्षक संकुल फराह हारून,अंकुर गुप्ता,अनूप कुमार,प्रशांत वर्मा, व समस्त प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक गेदनलाल, राजेन्द्र,काजल पमार,प्रभात कुमार,ओमशंकर,आशीष गुप्ता,अनुपम यादव,मोहित शर्मा,अर्चना, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अनुपम यादव ने किया।