Sambhal: Dead body of a priest lying in a pool of blood was found in the temple premises
2 दिन पूर्व हुए विवाद में साधु को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया मंदिर परिसर में खून से लथपथ पुजारी का शव मिला जहां मौके पर पहुंची पुलिस असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी का मामला है आपको बताते चलें कि जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गुमसानी गांव में पातालेश्वर महादेव मंदिर पर एक विकलांग संत भरत गिरी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई सुबह जब लोगों को पता चला तो गांव में सनसनी फैल गई पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसअधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने साधु की हत्या करके लोहे की रॉड को तालाब में फेंक दिया था बह रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस की तरफ से सात दिन के अंदर चार्जशीट लगाकर अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई सज़ा दिलाई जायेगी।
आज सुबह जब गांव के लोग पूजा अर्चना के लिए गए तो वहां साधु खून से लथपथ मृतक पढ़े मिले 5 साल पहले साधु भारत गिरी गांव गुमसानी शिव मंदिर पर रहने लगे पातालेश्वर मंदिर की देखरेख के साफ-सफाई व पूजा-अर्चना भी करते थे मंदिर पर रहने से क्षेत्रवासी काफी खुश रहते थे वहां पर सैकड़ों की तादात में भक्त पूजा अर्चना करने के लिए साधु का सभी भक्तगणों से अच्छा व्यवहार था लेकिन गुरुवार की रात को किसी समय अज्ञात लोगों ने हमला कर साधु की हत्या कर दी
मरने से पहले साधु ने अपने बचाव के लिए काफी मसक्कत भी की होगी ग्रामीणों ने जाकर देखा तो मंदिर का दरवाजा बंद था ग्रामीणों ने टूटे हुए दरवाजे से नीचे झांक कर देखा सामने साधु खून से लथपथ मंदिर के फर्श पर पड़ा हुआ था
यह देखकर घबराकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी साधु की हत्या की खबर क्षेत्र में फैली तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।
संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट