Farmers who reached the highway with bullock cart expressed protest
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में किसान जता रहे थे विरोध डीजल ,पैट्रोल ,गैस पर बढती महंगाई को लेकर किसान कर रहे थे बिरोध प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसानों ने बढती महंगाई को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिरोध प्रदर्शन किया । जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह के नेत्तृत्व में कस्बा बस स्टैंड धनारी पर बैलगाड़ीयों के काफिले के साथ मार्च निकाला गया । लगतार बढती महंगाई को लेकर किसानों में आक्रोश है भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के बैनर तले कस्बा बस स्टैंड धनारी पर राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बैलगाड़ियों का मार्च निकाला । आगरा मुरादाबाद हाईवे पर भागनगर गांव से एकत्रित होकर किसानों का काफिल शांतिपूर्ण ढंग से कस्बा बस स्टैंड धनारी पर पहुंचा । जहां थाना गेट से वापिस होते हुये किसानों का काफिला भागनगर गांव पर आकर रुका । इस मौके पर बोलते हुये राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपालसिंह यादव ने कहा कि तीन क्रषि कानूनों व एम एस पी पर गांरटी कानून को लेकर लगातार किसान दिल्ली पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार को कस्बा बस स्टैंड धनारी पर बैलगाड़ी मार्च निकाला । कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां लोगों को जीवन यापन करने के लिये संघर्ष करना पड रहा है । ऐसे में लगातार डीजल, पैट्रोल, गैस के मूल्य में लगातार बढोतरी की जा रही है । डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं बढती महंगाई ने किसानों के खेत में फसल पर आने बाली लागत के मूल्य में बेहतहाशा बढोतरी की है । यदि सरकार इस बढती महंगाई पर अंकुश नहीं लगायेगी तो जल्द बढा आन्दोलन किया जायेगा । प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रकाशवीर ने कहा कि मशीनी युग में जहां डीजल, पैट्रोल , बिजली किसानों के लिये बेहद जरुरी हो गई है । ऐसे में लगातार मूल्यों में बढोतरी से फसल की लागत मूल्य में बढोतरी हुई है । मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी है । गैस के मूल्य लगातार आसमान छू रहे हैं । जिसकी बजह से रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड चुका है । सरकार बढती महंगाई को रोकने में असफल साबित हुयी है । यदि ऐसा ही चलता रहा तो मशीनों का बहिष्कार करना किसानों की मजबूरी होगी ।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट