कादरचौक । कादरचौक विकासखंड पर एसडीएम सदर व सीओ उझानी ने पहुंच कर ब्लाक प्रमुख पद पद के लिए गुरुवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया को मद्देनजर रखते हुए नामांकन केंद्र का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष कादरचौक को निर्देशित किया कि नामांकन केंद्र की परिधि में 200 मीटर तक कोई भी दुकान या बाजार नहीं खुलेंगे और नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस शक्ति से पालन करें। इस दौरान अधिकारियों के सामने थाना प्रभारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो

कोविड-19 बीमारी अब बिल्कुल समाप्त हो गई हो और इसी के चलते थानाध्यक्ष कादरचौक अपने अधिकारियों के सामने भी बगैर मास्क खड़े रहे और अधिकारियों को लगातार जानकारी देते रहे । और दोनों अधिकारियों में से किसी ने भी थानाध्यक्ष कादरचौक को बगैर मास्क के देख कर भी अनदेखा कर दिया एक बार भी नियमों के पालन के बारे में नहींं कहा।जबकि अधिकारी स्वयं मास्क का प्रयोग और कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो कर रहेे थे। जब अधिकारी अपने ही कर्मचारियों पर लापरवाही के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकते तो आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील क्यों करते हैं । और आम जनता पर पालन न करने पर जुर्माना क्यों डाला जाता है। नियम तो सभी के लिए एक समान होने चाहिए चाहे वह अधिकारी हो यह पुलिस का कर्मचारी या फिर आम जनता का आदमी अब देखते हैं अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या नहीं