सहसवान! मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम सुजावली गंगा घाट का है जहां भांजे के मुंडन समारोह में आए मामा व उसका दोस्त की स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से मृत्यु हो गई बताया जाता है पुष्पेंद्र, पुत्र भगवान दास, पप्पन, पुत्र रक्षपाल, दोनों लोग ग्राम पावड पुख्ता तहसील सहसवान में पुष्पेंद्र अपने व अपने दोस्त के साथ अपने जीजा के घर अपने भांजे के मुंडन समारोह में आया हुआ था यह दोनों लोग ग्राम चौतरा जिला संभल के रहने वाले थे बताया जाता है आज सुजावाली गंगा घाट पर मुंडन समारोह चल रहा था खुशियों का माहौल था सारे अड़ोस पड़ोस के लोग व रिश्तेदार मौजूद थे लेकिन किसी को क्या पता कब अनहोनी घट जाए मुंडन समारोह को लेकर सब लोग गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे वहीं दूसरी ओर पुष्पेंद्र व उसका दोस्त पप्पन भी गंगा मैं स्नान कर रहा था वही स्नान करते वक्त दोनों लोग गहरे पानी में चले गए और दोनों लोग डूबने लगे स्नान कर रहे लोगों ने देखा दोनों लोग डूब रहे हैं इसी को लेकर वहां चीख-पुकार मच गई जब तक दोनों लोग बच पाते जब तक बहुत देर हो चुकी थी पानी का भाव भी तेज था और दोनों लोग डूब गए मौके पर पहुंचा प्रशासन की मदद से गोताखोरों को बुलवाया गया लेकिन दोनों युवकों के खबर लिखे जाने तक शव बरामद ना हो सके वही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया और हर तरफ चिल कार्यों की आवाजें कानों में गूंजने लगी वही मौके पर थाना प्रभारी पंकज लवानिया एसडीएम ज्योति शर्मा भी पहुंच गई!

संवाददाता सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट