कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवो में पशुओं में गला घोंटू का प्रकोप फैलने लगा है जिससे पशुपालकों में दहशत बनी हुई है उन्होंने पशु विभाग से टीकाकरण कराने की मांग की है । जहां गला घोंटू से बुधवार को क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में रामस्वरूप पाली की एक छोटी भैंस की मौत हो गई । जबकि गांव के ही वसीम की दो छोटी भैंसों की मौत हो गई। वसीम का पूरा परिवार आर्थिक गरीब है जो की मजदूरी करके परिवार में गुजारा करता है ।और परिवार में वसीम सहित कई सदस्य गूंगे है वसीम ने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दो पड़िया बटाई पर पाल रखी थी जो कि बुधवार को सुबह गला घोंटू के प्रकोप में आने के कारण एक एक घंटे के अंदर मर गई ।जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई । क्षेत्र में गला घोंटू का प्रकोप फैलने से पशुपालकों में दहशत बनी हुई है जहां उन्होंने विभाग से क्षेत्र में टीकाकरण कराने की मांग की है ।

इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक वर्मा का कहना है कि वैक्सीनेशन अभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहा है इस क्षेत्र में भी जल्द वैक्सीनेशन करवा दिया जाएगा ।