रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता सहसवान

सहसवान : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-भारत सरकार द्वारा वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस ऋषभ सक्सेना ने लेकर सहसवान का नाम रोशन कर दिया
बता दें ऋषभ सक्सेना का जन्म 30 अगस्त 1996 को कस्बे के मोहल्ला तहसील दरवाजा में हुआ था।उन्होंने अपनी बुनियादी शिक्षा आरकेएम पब्लिक स्कूल बाजार विल्सनगंज से वर्ष 2005 में पूरी की आगे की शिक्षा के लिए अहमदाबाद चले गए। उन्होंने 2017 में गणपत विश्वविद्यालय-अहमदाबाद से बी.टेक (बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग) पूरा किया।
सभी आवश्यक परीक्षाओं को पास करने के बाद उन्हें 2018 में फाल्कन एविएशन अकादमी-अयोध्या में ट्रेनी पाइलट के लिए प्रवेश मिला।
पायलट की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक मुकाबला करने और उड़ान के घंटों को पूरा करने के बाद, उन्हें 05 जुलाई 2021 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-भारत सरकार द्वारा वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस प्रदान किया गया है। ऋषभ के पायलट बनने से लोगों में खुशी का माहौल है उन्होंने सहसवान का नाम रोशन किया है!