Etah: Woman’s body found hanging in her house, relatives accused of murder

संजय नगर में 30 वर्षीय महिला का घर में लटका मिला शव परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है दरअसल महिला की 2006 में थाना पिलुआ क्षेत्र के नगला इमलिया गाँव में नीरज सिंह के साथ शादी हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे जानकारी के मुताबिक महिला को 7 दिन पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद महिला अपने मायके में आ गई थी लेकिन आज सुबह मायके में महिला का शव लटका मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा । पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के संजय नगर का है

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini