Temporary workers held a meeting today under the banner of Bareilly College Employees Welfare Service Committee

अस्थायी कर्मियों ने आज कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में मीटिंग की , 105 दिन तक बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने को आंदोलन किया था जिसको कोरोना की दूसरी लहर में तेजी होने के बाद स्थगित कर दिया गया था अब दोवारा 10 जुलाई से आंदोलन लंच टाइम में फिर शुरू किया जाएगा, भ्रष्टाचार के मामले में अभी तक प्रवंधन समिति के सचिव को न हटाने पर भी कर्मियों में रोष है जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम कर्मियों के विनियमित करने और बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांगों को लेकर आंदोलित हैं और भ्रस्टाचार के खिलाफ लम्बे समय से सरकार से शिकायतें कर रहे हैं लेकिन फिर भी आरोपी सचिव को हटाकर रिसीवर क्यों नहीं नियुक्त किया जा रहा है ? हम जल्दी ही कमिश्नर साहब से मिलकर जबाब मांगेंगे , अपनी मांगों के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मण्डल लखनऊ भी भेजेंगे, आज मीटिंग का संचालन हरीश मौर्य ने किया, मीटिंग में गंगा प्रसाद, सत्यपाल , चन्द्रकेश , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , श्रीराम ,बच्ची देवी , मुकेश ,दयाशंकर ,कुलदीप , दीपक राजाराम ,रामु ,रामपाल ,वीरेंद्र पथिक ,अरविंद यादव , राजीव कुमार , जयवीर गंगवार ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

By Monika