Today another virtuous and commendable work was done by senior social worker Satyapal Advocate ji.

समाज सेवा करना ही मेरा एक मात्र के सिद्धान्त:- सत्यपाल एडवोकेट

शाहजहांपुर (निगोही):- आज दिनाक 04/07/021 को निगोही द्वितीय जिला पंचायत सदस्य माया रानी के पति वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट ने डाडिया बाजार में नया हेडपंप लगबाकर मानवता की सच्ची मिसाल कायम की। सत्यपाल एडवोकेट जी वर्षों से लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए उनका मसीहा बनकर उनके बीच में नजर आ रहे हैं।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यपाल एडवोकेट जी लगातार बिल्कुल निस्वार्थ भाव से लोगों के बीच में रहकर उनके विभिन्न आवश्यकताओं जैसे शिक्षा, लाइट , पानी, ब गरीब मजदूरों की आर्थिक स्थिति से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण करते आ रहे हैं समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट बिना राजनीति से जुड़े वर्षों से लगातार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं क्षेत्र के प्रतिनिधियों को ऐसे ही समाजसेवी से सीख लेनी चाहिए वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट का कहना है की गरीब असहाय लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करना ही एकमात्र मेरा सपना (कर्तव्य) है क्षेत्रवासियों का कहना है कि जैसे ही वकील साहब को क्षेत्र की कोई भी समस्या की जानकारी मिलती है बह उस समस्या का हर संभव निवारण करने के लिए तैयार रहते हैं क्षेत्रवासियों का कहना है की इस से पहले भी वकील साहब अपने निजी खर्चें से लगभग दर्जनों गांव में आवश्यकतानुसार नल लगवा चुके हैं इसके अलावा उन्होंने कई सामाजिक स्थानों पर लाइटों की भी व्यवस्था की है आज फिर एक वरिष्ठ समाजसेवी होने का परिचय देते हुए डाडिया बाजार में एक नया हेडपंप लगबाया।

By Monika