सहसवान नगर के राय साहब की कोठी स्थित आरकेएम एकेडमी स्कूल में किया गया कोरोना वारियर्स सम्मान के कार्यक्रम।
सहसवान नगर के राय साहब की कोठी स्थित आरकेएम एकेडमी स्कूल में कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान सहसवान नगर के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की और से अध्यक्ष आदर्श सक्सेना, सैयद इकबाल इफ्तिखार, सगीर अहमद,दिनेश गुप्ता,अमन शर्मा, फराज खा,मोहम्मद नईम,आदि। प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने फूल मालाएं एवं स्मृति चिन्ह देकर कोरोना वारियर्स प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान संचालन मोहम्मद नईम मीडिया प्रभारी ने किया बताते चलें सहसवान नगर के अधिकारियों ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयासरत रहे।जिसकी सूचना सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चर्चित रहे अधिकारियों का सम्मान समारोह था।जिसमें विशेष सहयोग उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा का भी था ।लेकिन आज जिले स्तर पर मीटिंग होने के कारण उप जिलाधिकारी उपस्थित नहीं हो सकी नगर में लगातार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार द्वारा लगातार प्रतिदिन कैंप लगाकर एवं क्षेत्रों में भ्रमण कर कोविड-19 वैक्सीनेशन निगरानी समितियों एवं असहाय को न्याय दिलाना बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करना स्वामित्व योजना सहित आदि प्रशासनिक कार्य में एक विशेष मिसाल पेश की इसी तरह पुलिस महकमे में क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया सहित प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर एल डी बी चेयरमैन रमा कृष्ण सक्सेना राय साहब,अबीर सक्सेना,नीरज सक्सेना,सौरभ कुमार ,तबरेज खान , सौरभ गुप्ता जगतपाल,आदि पत्रकारों ने भी सम्मानित किया