BAREILLY: Doctors honored on the new season of Innerwheel Bareilly Mercury
इनरव्हील मरकरी बरेली के नए सत्र का शुभारंभ । 1 जुलाई को विश्व भर में डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस करोना काल में डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स आदि ईश्वर स्वरूप बनकर उभरे। अतः इनरव्हील मरकरी ने अपने शुरुआती सत्र में सबसे पहले प्रोजेक्ट में कुछ डॉक्टर्स का सम्मान किया जिसमें नगर विधायक माननीय डॉ अरुण कुमार जी, विपिन हॉस्पिटल के डॉ आलोक सिंह, डिस्टिक हॉस्पिटल डॉक्टर बागीश, डॉ विजेंद्र सिंह, एम ओआईसी बानखाना शामिल हुए उन्हें इनरव्हील मरकरी बरेली की तरफ से सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया आजकल के माहौल को देखते हुए कुछ प्रश्नावली की गई जिसमें सीजीआर अनीता गोयल, सुधा सक्सेना, प्रेसिडेंट रचना, सक्सेना, नीरू सक्सेना, सेक्रेटरी प्रतीक्षा, पूजा , सीमा, हेमा, डॉ निधि, सुनीता, पूनम, नंदा अग्रवाल, प्रज्ञा, मंगलेश सक्सेना, रीमा अग्रवाल, नीमा भंडारी आदि मेंबर शामिल रहे।
इनरव्हील मरकरी बरेली द्वारा सत्र शुभारंभ के उपलक्ष में पंचवटी नाम के प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑक्सीजन से भरपूर, वातावरण को खुशहाल एवं हरियाली से परिपूर्ण करने वाले पांच वृक्ष जिसमें की पीपल, बरगद, अशोक, बेल, आंवला आदि वृक्ष जनकपुरी के पार्क में लगाए गए