There is no shortage of oxygen, supply will be available in plenty: Roshan Lal Verma

— तिलहर भाजपा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही में ऑक्सीजन पाइप लाइन का किया शुभारंभ
— कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में कारगर साबित होगी
— विधायक ने अपने निजी व्यय से करवाया ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन का कार्य

निगोही (शाहजहांपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निगोही में आने वाले समय में ऑक्सीजन को लेकर मरीजों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही में ऑक्सीजन बेड की स्थाई सुविधा उपलब्ध होगी। गुरुवार को जनप्रिय तिलहर भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही में ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई के शुभारंभ के दौरान यह बातें कही।

गुरुवार को तिलहर भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही में अपने निजी व्यय से नवनिर्मित ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई सिस्टम का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि निगोही क्षेत्र में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नही रहेगी। उनके द्वारा चार लाख साठ हजार के निजी व्यय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निगोही में अब ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई जरिए केंद्र के 40 बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई शुरू होने से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में काफी मददगार साबित होगी। इस दौरान विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी नितिन चौधरी से कोरोना उपचार को लेकर व्यापक दिशानिर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक होने की संभावना है। तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई एवं आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना चाहिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता होनी चाहिए। इस दौरान प्रभारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नितिन चौधरी,वीरेन्द्र पाल सिंह जि.प.स.,डॉ ललित वर्मा,डॉ वीरेंद्र सक्सेना,धर्मेंद्र सक्सेना, दीपक आर्य,अश्विन कुमार,रमेश कुमार,सौरभ,वेदराम सक्सेना, ओमवीर सिंह,धर्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

By Monika