बदायूं। कटरा सआदतगंज क्षेत्र में गली की सड़क से मात्र लगभग 5 फीट की ऊँचाई पर लटक रहे जानलेवा बिजली के तारों को लेकर CNN News Bharat पर प्रसारित खबर का असर सामने आया है। खबर के बाद जिला प्रशासन व बिजली विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुँचकर लटकते तारों को सुरक्षित ऊँचाई पर ठीक करा दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह समस्या बीते दो महीनों से बनी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ था। बारिश और तेज हवा के दौरान दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती थी।
मीडिया में मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य कर तारों को नियमानुसार ऊँचाई पर दुरुस्त किया, जिससे संभावित हादसा टल गया। कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
शिकायतकर्ताओं—सौरभ गुप्ता, संगम मिश्रा, क्रिश गुप्ता, गौरव, दिनेश, पंकज सहित अन्य ग्रामीणों—ने प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह उदाहरण साबित करता है कि जब जनहित के मुद्दे मीडिया के माध्यम से सामने आते हैं, तो समाधान संभव होता है।
