बदायूं। जिले के कटरा सआदतगंज क्षेत्र में गली की सड़क से मात्र करीब 5 फीट की ऊँचाई पर लटक रहे बिजली के तार ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह स्थिति पिछले दो महीनों से बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
ग्रामीणों का कहना है कि संकरी गलियों से बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। ऐसे में नीचे लटकते तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बरसात और तेज हवा के दौरान करंट फैलने की आशंका और बढ़ जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के संबंधित जूनियर इंजीनियर बी.के. प्रजापति को कई बार फोन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद तारों को ठीक नहीं कराया गया। विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
शिकायतकर्ताओं में सौरभ गुप्ता, संगम मिश्रा, क्रिश गुप्ता, गौरव, दिनेश, पंकज सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेकर बिजली विभाग को निर्देशित किया जाए, ताकि समय रहते तारों को सुरक्षित ऊँचाई पर दुरुस्त कराया जा सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
