गाड़ियों को ले जाती खनन विभाग की टीम…


रातभर चला संयुक्त अभियान, 35 ट्रक पकड़े गए, 42 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
बरेली।
कमिश्नर एवं जिलाधिकारी बरेली के सख्त निर्देशों पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की गई। खनन विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात बहेड़ी क्षेत्र में जॉइंट चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध खनन में संलिप्त 35 ट्रकों को पकड़ा। यह अभियान रातभर चला और सुबह करीब 5 बजे तक लगातार कार्रवाई जारी रही।

पुलिस उपाध्यक्ष बहेड़ी अरुण कुमार सिंह फोर्स के साथ


कार्रवाई के दौरान ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक मौके पर ही गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए। खनन अधिकारी एवं उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ियों के लॉक तोड़कर ट्रकों को पुलिस अभिरक्षा में भिजवाया। मौके पर सीओ बहेड़ी, पुलिस बल और परिवहन विभाग की टीम भी पूरी तरह सक्रिय रही।
अभियान के दौरान जब कुछ ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहे थे, तो सीओ बहेड़ी के सख्त रवैये के चलते वे माफी मांगते नजर आए। अधिकारियों की सख्ती का असर साफ दिखाई दिया।


इस बड़ी कार्रवाई में
खनन विभाग द्वारा लगभग 17 लाख रुपये का जुर्माना,
परिवहन विभाग द्वारा करीब 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसके साथ ही पुलिस ने पकड़ी गई गाड़ियों का मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत चालान भी किया।
अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि
“राजस्व को किसी भी कीमत पर क्षति नहीं होने दी जाएगी। अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


खनन विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों और खनन माफियाओं में जबरदस्त हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी ऐसे सघन और आकस्मिक अभियान जारी रहेंगे।
जिले में अवैध खनन पर यह कार्रवाई प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है और साफ संदेश देती है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।