बदायूं। उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री में हुए हादसे में जोगेंद्र यादव (30), भानु यादव (26) एवं विवेक यादव (28) की दर्दनाक मौत अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।
फैक्ट्री बंद होने के आदेश के बावजूद काम कैसे कराया जा रहा था? यह लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासनिक मिलीभगत और भाजपा सरकार की ढीली निगरानी का परिणाम है।
प्रदेश में “सुरक्षा” और “कानून व्यवस्था” के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार बताए कि अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई और मजदूरों की जान की जिम्मेदारी कौन लेगा?
हम मांग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को तत्काल पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाए और इस हादसे के लिए जिम्मेदार फैक्ट्री मालिकों व लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।