रिपोर्ट – विवेक गुप्ता उझानी

उझानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों की अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान दिनाँक 30.06.2021 को उ0नि0 रजनीश कुमार मय हमराही पुलिस बल तथा आबाकारी टीम के सहयोग से मुखविर की सूचना पर ग्राम पिपरौल क्रासिंग से कछला हाल्ट को जाने वाला जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्तगण 1.भगवानदास पुत्र हेतराम, 2. पप्पू उर्फ उमाशंकर पुत्र सौदान सिंह निवासीगण वार्ड नं0 10 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ, 3. इन्द्रपाल पुत्र श्रीराम सिंह, 4. अनोखे पुत्र चेतराम नि0गण वार्ड नं. 07 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 20 लीटर, कच्ची व शराब बनाने के उपकरण (दो टीन कनस्तर, दो एल्युमिनियम की पतीली व दो गैस सिलेण्डर छोटे व दो चुल्हे गैस) आदि बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 301/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम 1. भगवानदास पुत्र हेतराम, 2. पप्पू उर्फ उमाशंकर व मु.अ.सं. 302/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम 1. इन्द्रपाल पुत्र श्रीराम सिंह, 2. अनोखे पुत्र चेतराम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

अभियुक्तगण का नाम पता –

  1. भगवानदास पुत्र हेतराम निवासी वार्ड नं0 10 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ
  2. पप्पू उर्फ उमाशंकर पुत्र सौदान सिंह नि0 वार्ड नं0 10 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ
  3. इन्द्रपाल पुत्र श्रीराम सिंह नि0 वार्ड नं. 07 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ
  4. अनोखे पुत्र चेतराम नि0 वार्ड नं. 07 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ

बरामदगीः-

20 लीटर कच्ची व शराब बनाने के उपकरण (दो टीन कनस्तर ,दो एल्युमिनियम की पतीली व दो गैस सिलेण्डर छोटे व दो चुल्हे गैस) आदि।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 श्री रजनीश कुमार थाना उझानी, जनपद बदायूँ ।
  2. आबकारी निरीक्षक श्री हरिनारायण यादव क्षेत्र न. 01 सदर बदायूँ
  3. आबकारी सिपाही अजय कुमार क्षेत्र न. 01 सदर बदायूँ
  4. हे0का0 242 नेपाल सिंह थाना उझानी, बदायूँ ।
  5. का01100 अरविन्द कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
  6. का0 1874 सचिन राणा थाना उझानी, बदायूँ ।
  7. का0 508 अंशुल सिसौदिया थाना उझानी, बदायूँ ।