रिपोटर – सौरभ गुप्ता

सहसवान!सहसवान कल चालान काटने के बावजूद भी दुकानदारों व ठेले वालों ने सड़कों से नहीं हठाया अतिक्रमण अकबराबाद हाईवे रोड पर भी पूरे दिन ठेले वालों का पूरे दिन जामबाड़ा लगा रहा वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने भी रोज की तरह अपनी अपनी दुकानें आधी से ज्यादा बहार लगाकर अतिक्रमण करते नजर आएं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा कल काफी संख्या में कुछ दुकानदारों व ठेले वालों का चालान भी किया गया लेकिन इन लोगों पर कोई फर्क नहीं दिखाई दिया वहीं एक तरफ तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने निर्देश दिए हैं की सड़कों पर अतिक्रमण ना होने पाए लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर अतिक्रमण पूरी तरह दिखाई दिया जैसे कि बाजार विल्सनगंज पठान टोला अकबराबाद यदि जगह पर भारी मात्रा में दुकानदार लोग सबसे अधिक अतिक्रमण करते नजर आते हैं वही कुछ दुकानदारों द्वारा ठेले वालों से दुकान के आगे लगाने का पैसा भी वसूला जाता है सबसे बुरी स्थिति नसरुल्लागंज से जाने वाले रोड अकबराबाद पर जाने वाले रोड की है जहां आधी से ज्यादा दुकानें बीच रोड पर लगी हुई है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर पूरे दिन इस रोड पर एक हॉस्पिटल के सामने बाइके खड़ी होने से स्थिति काफी गंभीर बन जाती है अगर कुछ कहा भी जाए इन लोगों से तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं!