रिपोटर – सौरभ गुप्ता

सहसवान- डीजल पेट्रोल के दामों में सरकार द्वारा की गई भारी वृद्धि को लेकर प्रांतीय आह्वान पर विधानसभा अध्यक्ष सालिम अंसारी एवं युवा पीस पार्टी के प्रदेश सचिव अतीक अब्बासी कादरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन तहसीलदार को सोपा
इस मौके पर प्रदेश सचिव कादरी ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल व निर्मित उत्पादों उत्पादों की कीमतों में लगातार भारी बढ़ोतरी की जा रही है महंगाई आसमान छू रही है सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर भारी-भरकम टैक्स लगाने से पेट्रोल 100 रुपए पार एवं डीजल 100 रुपए पहुंचने के कगार पर है वही सरसों का तेल 220 रुपए प्रीति लीटर मिल रहा है रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट चुकी है शीघ्र ही महंगाई पर अंकुश नहीं लगा तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी

विधानसभा अध्यक्ष सालिम अंसारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई आसमान छूती जा रहे हैं जिससे आमजन काफी परेशान हो चुका है डीजल पेट्रोल के अलावा घरेलू सामानों पर भी महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है और सरकार मौज मार रही है केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है उत्तर प्रदेश में पिछले नो बरसो मैं किसानों ग्रामीणों तथा शहरी बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 84 फीसद से 500 फीसद तक वृद्धि की गई है उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं मुनाफा खोर कमीशन खोर और कालाबाजारी करने वाले देशभर में सक्रिय हैं
ज्ञापन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया एसडीएम की गैरमौजूदगी में राष्ट्रपति को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

इस मौके पर देवी राम कमर अहमद बाबू खान देवेंद्र सिंह कमलेश कुमार हाफिज अमीन सहित मौजूद रहे