रिपोटर – सौरभ गुप्ता
सहसवान! तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने ग्राम प्रधान व कोटेदार की कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मीटिंग ली जिसमें उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में कोविड-19 का टीका प्रत्येक व्यक्ति के अवश्य लगवाएं इस टीके से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे उन्होंने कहा कोविड-19 वैक्सीनेशन में ग्राम प्रधानों व कोटेदारों की यह जिम्मेदारी है कि प्रत्येक घर में टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि कोरोना संक्रमण एक बहुत ही भयानक बीमारी है इस बीमारी से बचने का उपाय सिर्फ टीका ही है इसीलिए टीके से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए कोई भी व्यक्ति टीके को लेकर किसी की बातों में ना आए और अपना टीकाकरण अवश्य कराएं आज उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा टीकाकरण को लेकर प्रत्येक गांव-गांव में जाकर लोगों का टीकाकरण करा रही है और लोगों को समझा रही हैं टीका अवश्य लगाएं किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आए टीकाकरण कराते रहें अगर जो लोग यह कहते हैं कि टीकाकरण के बाद बुखार या दूसरी बीमारी से व्यक्ति ग्रसित हो जाता है उन्होंने बताया ऐसा कुछ नहीं है हल्का फुल्का बुखार जरूर आता है लेकिन यह वैक्सीन कोरोनावायरस संक्रमण से हर व्यक्ति को बचाती है जो लोग कोविड-19 का टीका नहीं लगवा रहे हैं उन लोगों को यह कोरोनावायरस घातक सिद्ध हो सकता है इसी के साथ साथ उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग टीम को निर्देश दिए की कोविड-19 के टीकाकरण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!