Oplus_131072

बदायूं में मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने एक राजस्व लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पैतृक संपत्ति के प्रपत्रों में वारिसान दर्ज करने के बदले रिश्वत मांगने के मामले में की गई। आरोपी लेखपाल के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।