**धर्म नहीं, इंसानियत सर्वोपरि: ठिठुरती सर्दी में *सड़कों से गांवों तक सेवा की अलख जगा रहे सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत मटरू मल शर्मा -मिसाल बन रही उनकी सेवा यात्रा* गांव-गांव पहुंचा रहे गर्म कपड़े बदायूं से — विस्तृत समाचार

भीषण ठंड के इस दौर में सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम, बिल्सी के महंत पंडित श्री मटरू मल शर्मा (महाराज) मानव सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के लिए उन्होंने ऐसी पहल शुरू की है, जो समाज में करुणा और संवेदना का संदेश दे रही है।

महंत पंडित मटरू मल शर्मा महाराज इन दिनों अपनी गाड़ी में गर्म (बूलन) कपड़े भरकर स्वयं क्षेत्र में निकल रहे हैं। इस दौरान वे एक वर्ष के बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों तक को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, पजामा, जर्सी, हुडी, शॉल, लोई, कंबल, तथा लड़कियों के लिए बूलन सूट वितरित कर रहे हैं। वे जहां भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने जाते हैं या यात्रा के दौरान रास्ते में गरीब, असहाय, बेसहारा और लाचार लोग दिखाई देते हैं, वहीं रुककर उन्हें ससम्मान गर्म वस्त्र प्रदान करते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हर वर्ष सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम पर लगभग 5100 कंबलों का वितरण किया जाता था। जरूरतमंदों को पहले से चिन्हित कर टोकन दिए जाते थे और वे सिद्धपीठ पहुंचकर कंबल प्राप्त करते थे। लेकिन पिछले दो वर्षों से इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए महंत जी ने सेवा को और अधिक प्रभावी बनाया है। अब कंबल व गर्म कपड़े सीधे जरूरतमंदों के गांवों, वृद्ध आश्रमों, अनाथ आश्रमों, सरकारी अस्पतालों तथा सड़कों पर ठंड से जूझ रहे लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

सेवा कार्य यहीं तक सीमित नहीं है। महंत जी द्वारा सभी धर्मों की गरीब कन्याओं का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराने, तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनों के वितरण का कार्य भी पूरे वर्ष निरंतर किया जाता है।

इस वर्ष अब तक रायपुर खुर्द, धरेराह (बदायूं), बिहारीपुर (नवाबगंज) तथा भगवंतपुर मुड़िया (बीसलपुर, पीलीभीत) में गर्म कपड़े, शॉल, लोई और कंबलों का वितरण किया जा चुका है।

  • बिहारीपुर में यह सेवा रवि दीक्षित व वीरेंद्र दीक्षित के सहयोग से संपन्न हुई।
  • भगवंतपुर मुड़िया में अवधेश शुक्ला, आकाश, अर्जुन व अर्पित शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया।
  • वहीं रायपुर खुर्द और धरेराह गांवों में आरती शर्मा व अनुज शर्मा की सहभागिता रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महंत पंडित मटरू मल शर्मा महाराज की यह पहल न केवल ठंड से राहत पहुंचा रही है, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को भी मजबूत कर रही है। उनकी इस निस्वार्थ सेवा की क्षेत्रभर में सराहना हो रही है।