बदायूं।स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक लखनऊ ने जिला पुरुष, महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।सरकारी अस्पतालों में लगे उपकरणों की जांच के लिए शुक्रवार को, एडी मंडल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजी।
इमरजेंसी (लेबर रूम), ओटी, सर्जिकल वॉर्ड,बाल रोग विभाग (एसएनसीयू), पीएनसी समेत निरीक्षण के दौरान उपकरणों की जांच गई। ओपीडी के शौचालय के पास लगा पानी के आरो को तत्काल हटाने को कहा इसको लेकर सीएमएस की फटकार लगाई। उन्होंने पैथोलॉजी लैब की मशीनों को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाएं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने जिला पुरुष महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। एडी मंडल को ज्यादातर अस्पतालों में सुविधाएं मरीजों के लिहाज से बेहतर मिलीं। एडी मंडल डॉ. जीपी गुप्ता सबसे पहले जिला अस्पताल उसके बाद महिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर इमरजेंसी, दवा का स्टॉक देखा। उसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी देखी। गायनी यूनिट का निरीक्षण कर डॉक्टरों की ड्यूटी जांची। अपर निदेशक लखनऊ डॉ जीपी गुप्ता ने बताया कि सभी जगह व्यवस्थाएं ठीक मिली है। सभी को निर्देश दिया गया है कि छोटी छोटी कमियों को जल्द सुधार करें।