डी पॉल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
बदायूं में दातागंज मार्ग पर स्थित ईसाई शिक्षण संस्थान ‘डी पॉल स्कूल’ में आज २३-१२-२०२५ को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और क्रिसमस ट्री से भव्य रूप से सजाया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा मधुर ‘स्वागत गीत’ के साथ किया गया, जिसने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात स्कूल के छात्रों ने मधुर ‘कैरोल्स’ (क्रिसमस गीत) प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘नैटिविटी प्ले’ (ईसा मसीह के जन्म की झांकी) रहा, जिसके माध्यम से शांति और प्रेम का संदेश दिया गया।
प्री-प्राइमरी के छोटे बच्चों ने ‘जिंगल बेल’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। वहीं, सीनियर छात्रों ने भी ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

इस विशेष अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अजिन पॉल ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में प्रभु यीशु के त्याग, क्षमा और परोपकार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक फादर अनीश जौर्ज द्वारा ‘स्पोर्ट्स डे’ के विजेताओं को पदक वितरित कर सम्मानित भी किया गया।
अंत में विद्यालय की ओर से ‘धन्यवाद ज्ञापन’ प्रस्तुत किया गया और उपस्थित विद्यार्थियों को केक वितरित किया गया। सामूहिक रूप से ‘राष्ट्रगान’ के गायन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
