बदायूं। जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला में महाबा नदी पुल के समीप स्थित ठाकुर जी मंदिर में हुई चोरी की घटना को लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
मंदिर के पुजारी बालक राम ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर 2025, बुधवार की शाम वह पूजा-अर्चना कर भोजन करने के बाद मंदिर में ही सो गए थे। अगली सुबह गुरुवार को जब उन्होंने मंदिर खोला तो देखा कि दान पात्र का ताला टूटा हुआ था और मंदिर में लगा बड़ा घंटा गायब था। यह देखकर उनके होश उड़ गए।


घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, श्रद्धालु और राहगीर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुजारी बालक राम ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम एवं थाना जरीफनगर के दरोगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुजारी का आरोप है कि पुलिस द्वारा घंटा और लगभग 20 हजार रुपये बरामद करने तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन घटना के दो सप्ताह बाद भी चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस की कार्यप्रणाली से मंदिर के पुजारी बालक राम बेहद दुखी और निराश हैं। वहीं, ग्रामीणों में भी पुलिस की सुस्ती को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।