सहसवान। थाना सहसवान से सर्विलांस सेल बदायूं में स्थानांतरण पर आरक्षी संदीप गुर्जर के सम्मान में गुरुवार को एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर भावुक और सौहार्दपूर्ण वातावरण से भरपूर नजर आया।
समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आरक्षी संदीप गुर्जर के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता को याद किया। सहकर्मियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उज्ज्वल भविष्य एवं नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
वक्ताओं ने कहा कि आरक्षी संदीप गुर्जर ने अपने सेवा काल के दौरान कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके साथ ही आमजन के प्रति उनके सौम्य व्यवहार और संवेदनशील कार्यशैली ने पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि को मजबूती प्रदान की।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि संदीप गुर्जर बदायूं सर्विलांस सेल में भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उनके योगदान को थाना सहसवान परिवार लंबे समय तक स्मरण रखेगा।
