खासपुर में उर्स में कब्बाली के दौरान बवाल
नोटों बरसाने की होड़ को लेकर बिगड़ा माहोल दो पक्षों में मारपीट और हवाई फायरिंग एक घायल जमकर चलीं कुर्सियां वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा में 14 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के गांव खासपुर में हर वर्ष हजरत टिलिया सेमल वाले बाबा की मजार पर उर्स का कार्यक्रम होता है जहां कब्बाली कराई जाती है । और कव्वाली के दौरान कव्वालों के ऊपर नोटों की बरसात की जाती है ।शुक्रवार की मध्यरात्रि आयोजित उर्स कार्यक्रम के दौरान कव्वाली में नोट बरसाने की परंपरा वर्चस्व की जंग में बदल गई।आधी रात करीब कव्वाली चल रही थी जहां दर्शकों द्वारा कव्वालों पर नोट बरसाए जा रहे थे इसी दौरान दो मुस्लिम पक्षों में कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लात–घूंसे चलने लगे एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाईं गई और अवैध तमंचों से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई गई जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष शाहिद आलम (40) पुत्र मसूद आलम और दूसरा पक्ष नन्हे (50), बदर (40) पुत्रगण जहाउद्दीन तथा विकार (45) पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम खासपुर (मुस्लिम सिद्दीकी) में नोट उड़ाने को लेकर पर बहसबाजी हुई, जो देखते–देखते भीषण मारपीट में बदल गई। मारपीट में शाहिद आलम के सिर में चोट आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूसरे पक्ष की ओर से अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग की गई जिससे उर्स स्थल पर भगदड़ और दहशत फैल गई। लोग आनन–फानन में मौके से निकलते दिखाई दिए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प
पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट और अफरातफरी का माहौल साफ नजर आ रहा है। लोग एक दूसरे पर कुर्सियां बरसाते नजर आ रहे हैं ।सूचना पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने मामला शांत कराया जहां खुराफाती लोग मौके से भागने में कामयाब रहे । कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद मियां उर्फ़ गुड्डू चौधरी की देखरेख में कराया जाता है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


आपको बता दें कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है दोनों पक्षों के लोगों पर मारपीट ,बलवा जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं 12 मई 2025 को भी इसी तरह दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
शाहिद आलम पुत्र मसूद मौजूदा ग्राम प्रधान सगीर अहमद का सगा भाई जिसपर बलवा , मारपीट जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं ।पिछले वर्ष प्रधान सगीर अहमद और नन्हें में आलू बीनने वाली लेवर को लेकर झगड़ा हुआ था । जहां पहले नन्हे पक्ष ने सगीर अहमद को जमकर पीट लिया उसके बाद सगीर पक्ष ने नन्हें पक्ष को पीट लिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों पुरानी रंजिश चाली आ रही है ।
शुक्रवार को दिन में गांव के प्राथमिक विद्यालय में थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने ग्रामीणों से उर्स में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी । लेकिन खुराफाती उसके बाद भी नहीं माने । पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
ये आरोपी भेजे गए जेल 1- अरमान पुत्र अकरम निवासी खासपुर 2- शारिक पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खासपुर 3. शवाब पुत्र अकरम निवासी खासपुर,
4-आफताब पुत्र मो0 अफसर उम्र करीब 42 र्ष निवासी खासपुर 5. मो0 शावेज पुत्र मो0 असलम उम्र करीब 37 वर्ष निवासी खासपु 6. मो0 शारिक पुत्र मो0 असलम उम्र करीब 34 वर्ष खासपुर 7. मो0 महताब पुत्र अफसर उम्र करीब 35 वर्ष खासपुर 8. मुशीर पुत्र मुनीफ आलम उम्र करीब 38 वर्ष खासपुर 9. तारिक पुत्र जान मोहम्मद करीब 36 वर्ष निवासी लाही फरीदपुर 10. विकार पुत्र वली रजा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी लाही फरीदपुर 11.आकिब पुत्र तौकीर अहमद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बनेई 12. आमीर पुत्र राशिद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी दुगरैया 13. मो0हसनैन पुत्र सरीयतउल्ला उम्र करीब 38 निवासी हुसैनपुर
14.अमजद हसन पुत्र जवारल हसन उम्र करीब 32 वर्ष निवासी आरिफपुर नवादा सिवल लाइन जनपद बदायूं

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कौशिक का कहना है उर्स में दो पक्षों मारपीट हुई है घायल युवक के सिर में चोट लगी है मेडीकल रिपोर्ट के बाद गोली की पुष्टि होगी