।खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,कबड्डी और खो खो का हुआ आयोजन।
सहसवान=बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सहसवान नगर के पन्नालाल नगरपालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सहसवान ब्लॉक के 12 न्याय पंचायत के बेसिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथमिक स्तर पर 50,100,200 व जूनियर स्तर में

100,200,400 मीटर दौड़,कबड्डी,खो खो,लंबी कूद और ऊंची कूद,गोला फेंक चक्का फेक का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एबीएसए मनोज राम ने किया।इस अवसर पर बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में अवगत कराया गया।
प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में दौड़ में 100 मीटर में नवाबगंज बेला,200 मीटर में अल्लीपुरऔर 400 मीटर में कुआंडांडा विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी वहीं प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर में महमूदपुर 200 मीटर में महमूदपुर सौगना और 400 मीटर में जरीफपुर गढिया के विद्यायल के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।बालिकाओं की कबड्डी और खो खो बहुत रोमांचकारी रही।अथितियों ने बच्चों के खेलों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहसवान एसडीएम साईं आश्रित शाखमुरी ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण करते हुए छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया।एसडीएम ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा खेल से मानसिक व शरीरिक विकास होता है।खेल से अनुशासन की भावना जगृत होती हैं।इस मौके पर राजन यादव, नेहा सक्सैना, पंकज महेश्वरी, जीतू महेश्वरी, नीलम रेंडर, अजय पाल सिंह, राजेंद्र गुलाटी, अशोक यादव, जमील अहमद, रामप्रताप, ओम प्रकाश, शोएब अहमद, सुनीलकुमार सिंह, मोहम्मद इस्लाम, सलीम खान, आमोद कुमार सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
