मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों, निर्माण परियोजनाओं, धान खरीद, स्वास्थ्य और शिक्षा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

बरेली, 05 दिसम्बर।
विकास भवन स्थित सभागार में आज मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस. चौधरी की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चारों जनपद—बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं पीलीभीत—के विकास कार्यों, निर्माण परियोजनाओं, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शासन की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई


मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग — बरेली तीसरे स्थान पर कायम

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अक्टूबर 2025 में—

  • बरेली ने प्रदेश में 3वीं रैंक,
  • बदायूं ने 14वीं,
  • शाहजहांपुर ने 22वीं,
  • और पीलीभीत ने 26वीं रैंक
    प्राप्त की थी।

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी प्रगति को बनाए रखते हुए रैंकिंग को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करें।


कृषि विभाग: पराली प्रबंधन और उर्वरक उपलब्धता सामान्य

कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि—

  • फार्मर रजिस्ट्री एवं पराली प्रबंधन की प्रगति संतोषजनक है,
  • तथा वर्तमान समय में किसानों को उर्वरक उपलब्धता में कोई कमी नहीं है

धान खरीद 40.11% तक पहुँची, बरेली सबसे आगे

बैठक में मण्डलीय धान खरीद प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
मण्डल का कुल लक्ष्य 7,19,000 मीट्रिक टन धान खरीद का है, जिसके सापेक्ष—

  • जनपद बरेली – 56.03%,
  • बदायूं – 49.98%,
  • पीलीभीत – 31.16%,
  • शाहजहांपुर – 39.20%
    की खरीद पूरी हो चुकी है।

कुल मिलाकर मण्डल में 40.11% धान खरीद संपन्न हो चुकी है।

इसके साथ ही किसानों को 96.05% भुगतान भी कर दिया गया है।

मण्डलायुक्त ने धान खरीद केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता, तौल, भंडारण एवं मौसम के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण: नियमित टीकाकरण 97.82%

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें—

  • एम्बुलेंस सेवा,
  • पिक एंड ड्रॉप व्यवस्थाएं,
  • टीबी मुक्त भारत अभियान,
  • निक्षय मित्रों द्वारा सहयोग,
  • पोषण पोटली वितरण,
  • संस्थागत प्रसव,
  • फैमिली प्लानिंग,
  • तथा नियमित टीकाकरण

पर विस्तार से चर्चा की गई।

मण्डल में नियमित टीकाकरण 97.82% पाया गया।
साथ ही आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य पैरामीटर की प्रगति की भी समीक्षा हुई।


मुख्यमंत्री कम्पोजिट स्कूल — कुछ जगह कार्य आरम्भ, कुछ में धनराशि शेष

मुख्यमंत्री कम्पोजिट स्कूलों की स्थापना से संबंधित समीक्षा में बताया गया कि—

बरेली

  • विकास खण्ड भोजीपुरा (ग्राम भैरपुरा) और
  • विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद (ग्राम राजपुर)
    का चयन हुआ है, परंतु धनराशि प्राप्त नहीं हुई है।

बदायूं

  • विकास खण्ड उझानी (ग्राम बरसुआ) में 35% कार्य पूर्ण,
  • अन्य स्थानों पर भूमि चयन की प्रक्रिया जारी।

पीलीभीत

  • मरौरी और बिलसण्डा में यूपीसीडको को धनराशि दी जा चुकी है,
  • परन्तु कार्यवाही प्रारम्भ नहीं हुई

शाहजहांपुर

  • विकास खण्ड निगोही (ग्राम कजरीनुरपुर) में 15% कार्य पूर्ण,
  • अन्य में प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय कर कार्य में तेजी लाई जाए


‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ — 54% ऋण वितरण पूरा

योजना की समीक्षा में बताया गया कि 03 दिसम्बर तक 54% ऋण वितरण संपन्न हुआ है।
मण्डलायुक्त ने बैंकर्स से समन्वय कर शेष पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने निर्देशित किया।


निर्माण कार्यों की समीक्षा — 7 परियोजनाएँ अभी अनारम्भ

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि—

  • 2 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 7 परियोजनाएँ अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सकी हैं।
  • इन परियोजनाओं के विलम्ब के कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई।

इसके साथ ही—

  • पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित,
  • तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं

की स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में—

  • जिलाधिकारी बरेली – अविनाश सिंह,
  • जिलाधिकारी बदायूं – अवनीश राय,
  • जिलाधिकारी शाहजहांपुर – धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,
  • जिलाधिकारी पीलीभीत – ज्ञानेन्द्र सिंह,
  • सीडीओ शाहजहांपुर,
  • एवं मण्डल स्तरीय अधिकारीगण