Oplus_131072

सहसवान। रोडवेज बस स्टैंड सालों से जर्जर हालत में है। कई बार इसके निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर शासन से मांग की गई। मंजूरी मिलते ही शासन से पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये भी मिल चुके हैं। यहां बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।जिससे नगर की जनता को लगने लगा कि अब रोडवेज बस की सुविधा जल्द मिलने लगेगी लेकिन जनता को क्या पता कि यह रोडवेज बस अड्डा चारदीवारी में ही कैद करा कर ही छोड़ दिया जाएगा इससे रात में बाहर से आने वाले यात्रियों, खासकर महिलाओं, को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली, बदायूं, बरेली आदि स्थानों से सामान लाने वाले नगर के व्यापारियों को भी काफी मुश्किल होती है।
बस स्टैंड पर एक लंबे समय से रोडवेज बसें अंदर नहीं आतीं। चालक-परिचालक यात्रियों को शहबाजपुर और अकबराबाद चौराहा पर उतारकर बाहर हाईवे से ही बसों को लेकर निकल जाते हैं। एक दशक पहले यहां से अलीगढ़, आगरा, चंदौसी, मुरादाबाद को रोडवेज की बसें चला करती थीं। समस्या को देखते हुए शासन तक जनप्रतिनिधियों ने स्टैंड के सौंदर्यीकरण की मांग की। लगभग 1 वर्ष पहले इसके सौंदर्यीकरण को मंजूरी मिली। पहली किस्त 20 लाख रुपये की विभाग को मिली है। इससे बस स्टैंड की बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कराया गया है। आने वाले कुछ ही महीनों में रोडवेज की बसें स्टैंड तक पहुंचने लगेंगी, जिससे लोगों की समस्या दूर होने की संभावना बढ़ गई है।
पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी ने कई बार परिवहन निगम के अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर बस अड्डे की हालत सुधारने की मांग की थी। वहीं एमएलसी वागीश पाठक ने भी पिछले दिनों परिवहन मंत्री से मिलकर सहसवान व बिसौली के बस अड्डे को हाईटेक बनाने की मांग की थी। मंत्री ने एमएलसी को आश्वासन दिया की जल्द ही यहां काम शुरू कराया जाएगा।
इसके बाद से ही यहां काम कराने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 20 लाख रुपये की किश्त जारी कर दी गई। किश्त मिलते ही यहां बाउंड्रीवॉल का काम शुरू कर दिया गया । वहीं नगरवासियों को उम्मीद जगी कि इसके बाद भवन निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। भवन निर्माण के बाद बसों का संचालन नियमित रूप से प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन जनता को क्या पता कि यह रोडवेज बस अड्डा चारदीवारी में ही कैद होकर रह जायेगा।वही बाउंड्री वॉल का निर्माण होते ही कुछ नेता भी मौके पर पहुंच गए और फटाफट उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर वायरल भी कर दिया कि सहसवान में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण शुरू कर दिया गया है, अब नेता लोग भी सेल्फी को वायरल क्यों नहीं करते क्योंकि उनको जनता के बीच में रहकर वहावही भी लूटनी थी।