जाम मे एंबुलेंस लगभग एक घंटे तक फंसी रही, जिससे यात्रियों और कॉलेज के छात्रों को असुविधा हुई। जाम का मुख्य कारण रिक्शा और टेम्पो चालकों की अनियंत्रित पार्किंग बताया गया है।

आज दिन गुरुवार को कादरचौक चौराहे पर लगे जाम से लोग काफी परेशान दिखे । पूरा मामला थाना कादरचौक गेट के सामने का है यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है रिक्शा चालक टेंपो चालकों की वजह से अधिकांश जाम लगा रहता है जिसके चलते राहगीर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

